कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों में छूटे हुए अर्ह निर्वाचकों का पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान(18-21 वर्ष के आयु वर्ग के युवा भारतीय नागरिक) 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाना है। साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर 30 जुलाई रविवार को विशेष अभियान निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिन व्यक्तियों ने 1 जनवरी 2017 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा किसी के नाम में आपत्ति या किसी नाम में संशोधन आपेक्षित व एक ही विधानसभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु क्रमशः निर्धारित प्रारूप- 6, 6क, 7,8, व 8क जो आपेक्षित हो में अपना आवेदन संबंधित मतदेय स्थल पर उपस्थित बीएलओ को 30 जुलाई रविवार को प्रस्तुत कर सकते है या संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार के कार्यालय में भी आवेदन 31 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते है। यह जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें बूथ लेबिल एजेन्ट, ग्राम स्थलीय कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम, ग्राम पंचायत अधिकारी, किसान सेवक, ग्राम विकास अधिकारी, सिविल सोसाइटी संगठन, स्वयं सेवक छात्रों एवं एनसीसी कैडिटो आदि से सहयोग आपेक्षित है। उक्त दिनाक को अपने से संबंधित मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर अर्ह मतदाताओं के नाम बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।