फिरोजाबाद। जुमा अलविदा की नमाज का शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तेद दिखाई दिया। वहीं मजिस्दों के आसपास काफी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। वहीं चार पहिया वाहनों को सेंट्रल चौराहे व नालबंद चौराहे पर ही रोक दिया गया। डीएम-एसएसपी ने जामा मस्जिद पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज जामा मस्जिद, शाही मस्जिद, आगा साहब मस्जिद, मेवा फरोशान मस्जिद सहित शहर व देहात की मस्जिदों में अदा की गई। मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर देश में अमन चौन की दुआ मांगी। जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शमशी ने नमाज अदा कराई। वहीं डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, सीओ सिटी कमलेश कुमार, सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। इस दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां, असलम भोला, नवेद मुकर्रम, हनीफ खाकसार, वारिस अलीन, हाजी बॉबी सिद्दीकी, सर्व धर्म एकता विचार मंच के अध्यक्ष सारिक खान, फैजान कुरैशी, शीराज खान, शहजाद अली, शादाब खान, आदि मौजूद रहे।