सासनी, हाथरस। निकाय चुनाव की जहां तारीख नजदीक आती जा रही है, वहीं पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस कप्तान देवेश कुमार पांडेय के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान एसएचओ केशवदत्त शर्मा ने बीती रात सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया।
शनिवार की देर शाम चले सघन वाहन चैकिंग अभियान में एसएचओ ने स्वयं पुलिस फोर्स के साथ छोटे बड़े वाहनों को रूकवाकर चैकिंग की। भारी पुलिसबल के साथ प्रभारी निरीक्षक को वाहन चैकिंग करते देख वाहन चालकों और वाहन स्वामियों में खलबली मच गई। कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को बस स्टैण्ड से वापस ले जाने लगे। तो कुछ ने रूककर अपने वाहनो की चौकिंग कराई। एसएचओ ने बाइक सवारों को बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की हिदायत दी तो कार और बडे वाहन चलाने वाले चालकों को शीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाने तथा ड्राईवर शीट के बराबर बैठने वाले को भी शीटबैल्ट लगाकर सफर करने की हिदायत दी। एसएचओ ने रात्रि में वाहन चलाते वक्त डिपर अवश्य प्रयोग करने की सलाह दी। वहीं दुपहिया वाहनों को यातायात संबधी नियमों को समझाया। साथ ही दुपहिया वाहनों तथा वाहन चालको की तलाशी ली तथा चार पहिया वाहनों को भी सघनता से चैक किया। इस दौरान उनके साथ कस्बा इंचार्ज राजेश यादव एवं पुलिस फोर्स के जवान मौजूद थे।