Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील दिवस अब सम्पूर्ण समाधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा: डीएम

तहसील दिवस अब सम्पूर्ण समाधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा: डीएम

2017.07.29 02 ravijansaamnaडेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 1 अगस्त को
सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आने वाले आवेदनों का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण एवं समयवद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तहसील दिवस का नाम बदल कर अब सम्पूर्ण समाधान दिवस कर दिया गया है। जो कि पहले की तरह प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को 10 से 2 बजे तक आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, एडीएम, मुख्य विकास अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को सम्पूर्ण समाधान दिवस के संदर्भ में शासन के सभी निर्देशों को अवगत कराते हुए निर्देश दिये है कि शासन के सम्पूर्ण समाधान दिवस के संबंध में दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करें तथा अपने अधीनिस्थों को भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के संबंध में भेजे गये निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के संदर्भ में समस्त अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण के विस्तृत दिशा निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इस अवसर पर प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारी समय से पहुचेंगे। जनता की शिकायतों को सुनते हुए उसका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ तहसील, ब्लॉक या ग्राम स्तरीय अधिकारियों को इस निर्देश से अवगत करा दें। इस दिवस पर सम्बन्धित तहसील क्षेत्र के कार्यालयो के औचक निरीक्षण भी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के क्रमानुसार प्रत्येक तहसील दिवस में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक व अन्य जिलास्तीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अन्य तहसीलों में रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। जिसमें संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में संबंधित एसडीएम द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। जिसमें सीओ व तहसीलस्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। यदि उक्त तिथि को सार्वजिनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक अगस्त को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील दिवस जिलास्तरीय जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील डेरापुर में आयोजित किया जायेगा। तहसील सिकन्दरा में एडीएम प्रशासन, तहसील रसूलाबाद में सीडीओ व तहसील मैथा में एडीएम वित्त एवं राजस्व सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एक अगस्त को करेंगे। इसी प्रकार 16 अगस्त को जिलाधिकारी स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील भोगनीपुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसील सिकन्दरा अपर जिलाधिकारी प्रशासन, तहसील रसूलाबाद तथा तहसील मैथा में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता करेंगे। 5 सितंबर को रसूलाबाद तहसील में जिलाधिकारी, अकबरपुर तहसील में एडीएम वित्त एवं राजस्व, भोगनीपुर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी तथा तहसील मैथा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करेंगे। इसी प्रकार 19 सितंबर को तहसील मैथा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी, तहसील अकबरपुर में एडीएम प्रशासन, तहसील भोगनीपुर एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा तहसील डेरापुर में मुख्य विकास अधिकारी आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आने वाले आवेदनों का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण एवं समयवद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण के साथ ही जनसामान्य को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं का सुगमता से उपलब्ध कराया जाना है। इसके अलावा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्यम सीधा संबंध स्थापित करना है।