♦ रिजल्ट व पुरस्कार मिलने के बाद खिल उठे बच्चों के चेहरे
इटावा। शिवा कॉलोनी स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के मेधावी छात्र छत्राओं को स्कूल के प्रबंधक प्रवक्ता आर के चौधरी ने बच्चों के रिजल्ट घोषित होने के बाद मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और विद्यालय के स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि अब आपकी मेहनत से इन बच्चों ने अच्छा स्थान पाया है इससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और यह बच्चे अच्छे कार्य में अपना ज्ञान व समय देंगे। बच्चों ने अध्यापक को सम्मान दिया और कहा कि हमारा विद्यालय बहुत अच्छा है और हमारे अध्यापक अच्छी पढ़ाई कराते हैं जिससे आज हमने अपने क्लास में उच्च स्थान प्राप्त किया है। ऐसे अध्यापक बहुत कम मिलते हैं जो निःस्वार्थ बच्चों को पढ़ाते हैं। कक्षा -8 में प्रथम स्थान पर अमन राज, द्वितीय स्थान पर खुशी, तृतीय स्थान पर रौनक, कक्षा -7 में प्रथम स्थान पर यासमीन, द्वितीय स्थान पर मेघा, तृतीय स्थान पर आयुष ,कक्षा- 6में प्रथम स्थान पर आकांक्षा, द्वितीय स्थान पर आदित्य ,तृतीय स्थान पर अभिषेक कक्षा 5- में प्रथम स्थान पर सुनीति, द्वितीय स्थान पर सुमित, तृतीय स्थान पर शीलू ,कक्षा -4 में प्रथम स्थान पर राशि, द्वितीय स्थान पर हिमांशु शर्मा, तृतीय स्थान पर तान्या कक्षा -3 में प्रथम स्थान पर दीपाली, द्वितीय स्थान पर प्रगति, तृतीय स्थान पर मोहम्मद शमशाद। कक्षा -2 प्रथम स्थान पर रितु ,द्वितीय स्थान पर मोहित ,तृतीय स्थान पर माधव मुरारी, कक्षा-1 प्रथम स्थान पर सर्वज्ञ, द्वितीय स्थान पर काव्यांश, यूकेजी- प्रथम स्थान पर मांडवी ,द्वितीय स्थान पर जैनब वानों ,तृतीय स्थान पर पार्थ प्रताप सिंह, एल के जी प्रथम स्थान पर प्रिंस, नर्सरी प्रथम स्थान पर देवांश, द्वितीय आयुष, तृतीय स्थान पर ओजस्वी इसके अलावा प्ले के छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य स्वाति दुबे, सुनीता तिवारी डॉ० राहुल तिवारी, रंजना आर्य, दीप कुमार वर्मा, अंकिता त्रिपाठी, अनुजा वर्मा, निधि पाल, सेजल बाथम व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।