सरकार की ओर आशाभरी नजरों से देख रहे समायोजित शिक्षक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द किए जाने के बाद जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे समायोजित शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे सहायक अघ्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार से उनका भविष्य सुनिश्चित करने की मांग की। शिक्षामित्रों के अनुसार सरकार उनके व उनके परिवार के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कोई ठोस कदम उठाए। शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए अजय कुमार ने कहा कि सरकार की लचर पैरवी के कारण सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए गए शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। वहीं शिक्षामित्रों ने इस मुददे पर सरकार से कोई अंतरिम आदेश पारित करने की मांग भी की।
डीएम से मिले टीईटी पास आवेदकों ने की भर्ती शुरू कराने की मांग
आज शनिवार को जिलाधिकारी से मिले टीईटी पास शिक्षकों ने वर्ष 2012 के विज्ञापन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने की स्थिति में उनकी भर्ती प्रक्रिया को दोबारा से शुरू कराने की मांग की। मांग करने वालों में दीपक कुमार झा, संजय बाबू, बलराम सिंह, जितेद्र कुमार, अरविंद कुमार, अवधेश कुमार, पंकज कुमार,प्रदीप कुमार और संदीप यादव आदि सहित नीलम और अंजू कुमारी शामिल थे।