फिरोजाबाद। आईजी आगरा राजीव कृष्ण ने जिले के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ डीएम रवि रंजन एवं एसएसपी आशीष तिवारी भी मौजूद रहे।
निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं संकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर सीएल जैन डिग्री कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुँचे आईजी आगरा राजीव कृष्ण ने डीएम रवि रंजन एवं एसएसपी आशीष तिवारी के साथ व्यवस्थाओं को परखा। आईजी आगरा ने बताया कि जिले में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले मे पर्याप्त फोर्स लगाया गया है। कहीं कोई लॉ एंड आर्डर न बिगड़े इसको लेकर पुलिस लगातार बूथों का भ्रमण कर रही है। जिले में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मतदान पर निगरानी रख रहा है। सोशल मीडिया टीम एक्टिव है। वहीं डीएम-एसएसपी शहर के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर पल-पल की अपडेट लेते रहे। जिलाधिकारी रवि रंजन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही बूथों पर लाइन में लगे मतदाताओं के आधार कार्ड भी चैंक किये। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले में निकाय चुनाव की सुरक्षा के लिये पांच हजार पुलिस कर्मी लगाये गये है। जिले में लोगो से लगातार अपील की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाये रखें। पुलिस मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रही है।