ऊंचाहार, रायबरेली। लखनऊ से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक सांड की कटकर मौत हो गई। नगर के ओवरब्रिज के नीचे हुए इस हादसे से ट्रेन आधा घंटा खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। बाद में रेल कर्मियों ने ट्रेन के पहिये में फंसे साड़ को बाहर निकाला, तब ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई।
शुक्रवार को विलंब से चल रही लखनऊ-प्रयाग संगम इंटर सिटी पूर्वान्ह 11 बजे ऊंचाहार स्टेशन आ रही थी, तभी स्टेशन के करीब ओवर ब्रिज के नीचे अचानक पटरी पर आकर एक सांड ट्रेन की चपेट में आकर पहिये में फंस गया। इससे ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई। घटना की सूचना के बाद पहुंचे रेल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड के शव को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। हादसे के बाद ट्रेन मौके पर आधा घंटा खड़ी रही। इससे सफर कर रहे यात्रियों को गर्मी व प्यास के लिए पानी की किल्लत झेलनी पड़ी।