कानपुर, अर्पण कश्यप। जहॉ एक और महिलाओं के सम्मान के लिये उनके अधिकार के सरकार अनेको नियम व कार्यक्रम आयोजित करती रहती है वही दूसरी ओर शहर की सरकारी व्यवस्था शर्म और बेशर्मी के बीच का पर्दा भी हटा रही है।
जिसका जीता जागता नजारा दिखता है किदवई नगर जैसे व्यस्तम चैराहे का। जहॉ पुरूषो के लिये सरकारी मूत्रालय बना हुआ है जहॉ कोई भी पर्दा नही है। सबसे बडी बात यह कि यहॉ आटो टैम्पो स्टैण्ड भी है। जहॉ पर स्कूली छात्राओं-महिलाओं व आने जाने वाली सवारियो का जमावड़ा लगा रहता है पर इनसे किसी को कोई मतलब नहीं क्योकि मुह तो महिलाओं को छिपाना है पुरूषो को क्या वो मुह उठाये चल दिये और शुरू हो गये अश्लीलता फैलाने में सबसे मजेदार बात तो ये है कि ठीक सामने प्रसाशनिक अधिकारी का आफिस है जहॉ पर बैठने वाले सिपाही तक यहॉ अपना मूत्र त्याग करने आते है। रोड बना ये मूत्रालय वहॉ से निकलने वाली महिलाओं के लिये सिरदर्द बना हुआ है कुछ महिलाओ से बातचीत करने पर उनसे मिले टेड़े मेड़े जवाब।