कानपुरः जन सामना डेस्क। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) की टिकट से चुनाव लड़ने वाली गजाला तबस्सुम घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित की गई। उन्होंने सपा प्रत्याशी चंद्रकांति को 84 मतों से हराया। गजाला को 5029 तो चंद्रकांति को 4945 मत मिले। बताते चलें कि कानपुर नगर निगम में इसी पार्टी का एक पार्षद निर्वाचित हुआ, तो बांदा और जालौन की कोच नगर पालिका में एक-एक सभासद निर्वाचित हुए। कन्नौज नगर पालिका में एआइएमआइएम ने सभासद केपद के लिए दो प्रत्याशी खड़े किए जिसमें से एक ने मैदान छोड़ दिया जबकि दूसरा चुनाव हार गया घाटमपुर नगर पालिका के से जीत हासिल की इतिहास में अब तक निर्दलीय ही अध्यक्ष पद जीतता रहा। पहली बार इस दल को अध्यक्ष का पद नसीब हुआ। वहीं, कानपुर नगर निगम के पार्षद पद के लिए एआइएमआइएम की टिकट पर वार्ड संख्या 110 कर्नलगंज से चुनाव लड़े मो0 नौशाद ने जीत हासिल की। बांदा नगर पालिका में सभासद पद के पार्टी प्रत्याशी ने सपा के प्रत्याशी को हरा दिया। जालौन जिले में कोंच नगर पालिका में एआइएमआइएम से अधिक मत पाकर से सभासद पद की प्रत्याशी ने जीत दर्ज की