कुंडा, प्रतापगढ़। जिले में कुंडा क्षेत्र वैसे तो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के नाम जाना जाता है। राजा भैया यहां की विधानसभा सीट से लगातार विधायक बने हुए हैं और 2018 में उन्होंने अपनी स्वयं की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की स्थापना भी की । बता दें कि कभी राजा भैया के घनिष्ठ मित्र कहे जाने वाले गुलशन यादव ;नेता समाजवादी पार्टीद्ध विधानसभा चुनाव से लेकर निकाय चुनाव में राजा भैया के विपक्ष में खड़े होते रहे हैं, विधानसभा के चुनाव में भी दोनों नेता आमने सामने रहे परंतु राजा भैया की लोकप्रियता कम नहीं हुई और हर बार जीते। इसी तरह निकाय चुनाव में भी सपा को हार का सामना करना पड़ा।बता दें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की समर्थित प्रत्याशी ऊषा त्रिपाठी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की सीमा यादव पत्नी गुलशन यादव को 2802 मतों से हराकर विजयी घोषित हुई हैं। नगर पंचायत कुंडा में कुल 14653 वोंट पड़े। जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुमन साहू को 1575, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा देवी पत्नी गुलशन यादव को 4932 एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की समर्थित प्रत्याशी ऊषा त्रिपाठी को 7734 वोट मिले।