Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेक पहल: चार दिन से लगातार बस स्टेशन पर स्काउट गाइड के बच्चों पिलाया पानी

नेक पहल: चार दिन से लगातार बस स्टेशन पर स्काउट गाइड के बच्चों पिलाया पानी

सलोन, रायबरेली। रोडवेज बस स्टैंड पर भारत स्काउट गाइड के संयोजन से चल रहे नि:शुल्क प्याऊ के चौथे दिवस नगर पंचायत के सभासदों ने प्रतिभाग कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्याऊ के सफल संचालन पर बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
इस भीषण गर्मी में निःशुल्क प्याऊ सलोन बस स्टेशन पर संचालित है। जिसके चौथे दिन नगर पंचायत के नव निर्वाचित सभासदों ने वहां पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनकी सेवा भाव देखकर कहा कि इनकी सेवाएं अनुकरणीय हैं । प्याऊ का संचालन कर रही जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) डॉक्टर साधना शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए जनपद अमेठी ब्लॉक बहादुरपुर के शिक्षक चौधरी इम्तियाज अहमद ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए कहा कि जिस प्रकार स्काउट गाइड केे बच्चे भीषण गर्मी में आने जाने वाले यात्रियों को पानी पिलाकर सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं वह अनुकरणीय है। वार्ड चौधराना के सभासद मोहम्मद अशफाक ने कहा, इन बच्चों की निःस्वार्थ सेवा भावना देखकर मैं हतप्रभ हूं क्योंकि आने जाने वाली बसों पर यह बच्चे प्रतिस्पर्धा की भावना से मुसाफिरों को पानी पिला रहे हैं। मुझसे जो भी सहायता बन पड़ेगी, मैं करने का प्रयास करूंगा। वार्ड पैगंबरपुर पश्चिमी के. अयाज अहमद (काजू) मोहम्मद शकील एडवोकेट प्रतिनिधि वार्ड नयागंज ने अपने विचार साझा करते हुए हर संभव मदद देने की बात कही। सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि कलम की ताकत दुनिया की हर ताकत से बड़ी है, एक रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ। बच्चे जिस प्रकार सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं, उनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं। सुरेखा जोशी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।