Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कला के क्षेत्र में संस्कार भारती अपनी खोयी हुई प्राचीन भारतीय सभ्यता को बचाने का कर रही कार्य-असीजा

कला के क्षेत्र में संस्कार भारती अपनी खोयी हुई प्राचीन भारतीय सभ्यता को बचाने का कर रही कार्य-असीजा

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ संस्कार भारती के ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन
फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा आयोजित 17 दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ फिरोजाबाद क्लब में हुआ। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर एवं उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल द्वारा मॉ सरस्वती व भगवान नटराज के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा गणेश वंदना से किया। कार्यक्रम में बच्चों ने एसिट अटैक पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। वहीं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्केटिक बांधकर देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संस्था अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने प्रशिक्षकों का स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। वहीं सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। संस्था की पूर्व सभासद बीना बंसल, निशा अग्रवाल, रितु पलिया ने नवागत मेयर कामिनी राठौर का शॉल उड़ाकर एवं संस्था का प्रशस़्त्र पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेयर ने कहा कि संस्कार भारती संस्कारो की रक्षा कर रही है। यह एक स्वागत योग्य है। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि कला के क्षेत्र में संस्कार भारती अपनी खोयी हुई प्राचीन सभ्यता को बचाने में जो कार्य कर रही है। वह एक साधुवाद के पात्र है। सम्मान समारोह के उपरांत ब्रजप्रांत मंत्री शिवकांत पलिया ने सत्र 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी प्रवीन अग्रवाल वैद्य, महामंत्री प्रवीन अग्रवाल स्मार्टटॉक, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश वार्ष्णेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, सहमहामंत्री कृष्ण मुरारी अग्रवाल, संगठन मंत्री अजय गुप्ता, आय व्यय निरीक्षक नितिन अग्रवाल सीए, मीडिया प्रभारी अनुग्रह गोपाल एवं सह मीडिया प्रभारी मयंक सारस्वत को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ललितेश जैन, रमाशंकर, शैलेश अग्रवाल, अभिषेक मित्तल चंचल, उमेश गुप्ता, संजीव जैन, नन्दनन्दन, बाकेलाल, रमेश चंद्र बंसल, उद्देश्य तिवारी, रामकुमार, आशीष अग्रवाल, मनोज, पार्षद रेखा यादव, रमा देवी शंखवार, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, सुरेन्द्र राठौर, पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।