कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर जिला जेल में कैदियों के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म से लेकर पूरे राजनीतिक सफर एकात्म मानववाद के सिद्धांत को पार्टी की विचारधारा, हमारी कार्य संस्कृति हमारी सरकार का गरीबों के लिए समर्पण आदि विषय पर जिला अध्यक्ष (उत्तर) सुरेंद्र मैथानी ने विस्तार से विचार रखे। इस अवसर पर उन्होंने गिरीश बाजपेई जो लगभग 11 वर्षों से जेल में सजा काट रहे हैं उनको आश्वासन दिया कि उनके आचरण अच्छे आचरण और व्यवहार के कारण से उन्हें रिहा कराने के प्रयास कर प्रदेश सरकार से आग्रह करके उनको कानूनी तरीके से कानूनी व्यवस्थाओं को पूर्ण करते हुए आग्रह एक आम नागरिक की तरह किया गया है हमें विश्वास है कि कानून के अंतर्गत कानून अपना काम करते हुए हम आम नागरिकों के चिंतन पर जरुर विचार करेगा।
उक्त कार्यक्रम जिसमें जेलर, डिप्टी जेलर, केडी त्रिवेदी, अनूप अवस्थी, जगदीश तिवारी, सौरभ एवं अन्य लोग मौजूद रहे।