मथुरा: जन सामना संवाददाता। गोवर्धन थाना परिसर में डीएम एसएसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। छह शिकायत राजस्व संबंधित दर्ज हुईं। डीएम पुलकित खरे ने नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए। मथुरा सदर तहसील के गांव कौन्हई में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे व अडींग में जमीनों के बहनामे के बाद कब्जे के संबंध में महिला ने शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने टीम भेजकर मौके पर निस्तारण कराया। शनिवार को डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय गोवर्धन थाने पहुंचे। उन्होंने समाधान दिवस में जन शिकायत सुनी। छह शिकायत दर्ज हुईं। अड़ीग की प्रियंका ने जमीन पर कब्जे व राधाकुंड के वीरपाल ने कुम्हार घड़ा मिट्टी की जमीन पर कब्जा कौन्हई में सरकारी चकरोड, और जमीनों पर कब्जा करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। डीएम पुलकित खरे ने नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। शिकायत कर्ता प्रियंका ने बताया कि पूरन से प्लाट खरीदा था, रजिस्ट्री के बाद कब्जा नहीं दे रहा है। डीएम से शिकायत कर न्याय मांगा है।