लखनऊ,जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने नेपाल में हुई वर्षा की प्राप्त सूचना के अनुसार सम्बन्धित जनपदों में संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बाढ़ग्रस्त जनपदों में बाढ़ से बचाव हेतु की गयी तैयारियों के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार और अधिक तैयारियां बचाव हेतु आवश्यक उपाय कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सिंचाई, पशुधन, खाद्य एवं रसद एवं राजस्व सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जनपदों का भ्रमण कर बाढ़ से बचाव हेतु की गयी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील एवं संवेदनशील तटबन्धों का चिन्हीकरण एवं उनके सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें जायें। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये आगामी सितम्बर माह तक संवेदनशील तटबन्धों की निगरानी लगातार 24 घन्टे सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में संभावित बाढ़ की तैयारी हेतु विभागवार किये जा रहे कार्यों के समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिये चारा एवं सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में पर्याप्त आवश्यक दवायें उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील तटबन्धों एवं स्थलों की पेट्रोलिंग कराकर निगरानी सुनिश्चित कराई जाये।
श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि संभावित बाढ़ की अद्यतन स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को देने हेतु प्रयोग किये जा रहे सोशल मीडिया वहाट्सएप ग्रुप आदि पर प्राप्त सूचना के अनुसार संभावित बाढ़ आने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर तत्काल एलर्ट जारी कराकर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें ताकि कोई जनहानि कदापि न होने पाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बनाये गये राहत शिविरों में निःशुल्क खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारी निरन्तर माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रमुख सचिव, सिंचाई सुरेश चन्द्रा, प्रमुख सचिव, राजस्व डाॅ0 रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद निवेदिता शुक्ला वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » सितम्बर माह तक संवेदनशील तटबन्धों की निगरानी 24 घन्टे सुनिश्चित कराई जायेः राजीव कुमार