Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों की खुशहाली से ही देश की खुशहाली-सीडीओ

किसानों की खुशहाली से ही देश की खुशहाली-सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने अधिकारियों से किसानों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली में ही देश की खुशहाली है। कृशि क्षेत्र में नित नए विकास हो रहे हैं। नए आधुनिक कृषि यन्त्र भी आ रहे हैं जिन्हें किसान प्रयोग करें तथा कृषि के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा दें।
मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने बताया कि जनपद में उन्नतशील बीजों, कीटनाशक दवाओं, खादों आदि की कोई कमी नहीं है। कृषक अपना रजिस्ट्रेशन कराकर विकासखण्ड के कृषि रक्षा इकाई से बीज व खाद आदि प्राप्त करें। रबी की बुआई प्रारम्भ हो चुकी है। किसान वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने का प्रयास करें। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही जानकारियों को भली भांति जानें तथा उन्हें अमल में भी लाएं। उप कृशि निदेषक आर0के0 तिवारी ने बताया कि विगत किसान दिवस में 24 प्रार्थनापत्र आए हुए कृषकों ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए थे जिनमें से 16 का निस्तारण कर लिया गया है। इस किसान दिवस में 5 किसानों ने अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिए हैं जिनका शीघ्र ही निराकरण कर लिया जाएगा। के0 वी0 के0 कृषि वैज्ञानिक अरविन्द कुमार ने बताया कि जिंक सल्फेट, खाद आदि का प्रयोग खुली धूप में न करके प्रायः सायं कालीन करना चाहिए इसके फायदे व नुकसान को कृषक जानें। इसके अलावा खेतों में जैविक खाद को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के0 एस0 यादव ने किसानों को जानवरों में होने वाली बीमारी मुंहपका, खुरपका आदि के बारे में जानकारी दी तथा उसके रोकथाम के उपायों पर चर्चा की। इस मौके पर सहायक निबन्धक सहकारिता राकेश कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप डी0 के0 आर्या, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, विकास सचान सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।