मरीजों को लाने-ले जाने के लिए करना पडा मुसीबत का सामना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत तीन दिन से 108 एम्बुलेन्स की सेवायें कई जिलों में डीजल के अभाव में बधित हो गयी है। जिला अस्पताल में तीसरे दिन भी एम्बुलेन्स खडी रही। चालक भी कमरों में गहरी नीद में सो रहे थे।
सपा सरकार द्वारा जनता की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग से 108 एम्बुलेन्स सेवा चालू की थी। उक्त सेवा के लिए सरकार ने जीवीकेईएमआई कम्पनी से सझोता हुआ था कि आप की गाडियों की सेवा जनता के लिए करेंगे। गाडी का रख रखाब के साथ डीजल की व्यवस्था भी उन्ही की होगी। लेकिन कुछ दिनांे से कम्पनी द्वारा चालको को डीजल नही दिया जा रहा है। जिससे चालको ने एम्बुलैन्सों को कैन्दों पर खडा कर दिया है। 108 की सेवा बधित होने से मरीजों को लाने -ले जाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड रहा है। उक्त मामले में सीएमएस अजय अग्रवाल ने बताया कि उक्त गाडियों का संचालन किसी कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी देख रेख सीएमओ साहब के अधीन है। हमारे अस्पताल में सरकारी एम्बुलेंस की सेवा पाच सौ रूपये फीस सरकारी फीस जमाकरने पर उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही 108 एम्बुलेन्स के अधिकारियों को चालू करने के लिए पत्र शासन को अस्पताल द्वारा भेजा गया है।