Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छा़त्रों और अभिभावकों को दिया स्वच्छता का संदेश

छा़त्रों और अभिभावकों को दिया स्वच्छता का संदेश

2017.08.05. 10 ssp skc 6फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मदनपुर बीआरसी कार्यालय पर हुए एक संगोष्ठी के दौरान अभिाभावको और छात्रों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों की मौजूदगी खास रही। शनिवार को मदनपुर बीआरसी के कार्यालय के सभाकक्ष में “स्वच्छता पखवाडा“ कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकास खण्ड मदनपुर के लगभग 75 प्रधानाध्यापक एवं युवा मण्डलो के पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एबीएसए धर्मेन्द्र कटियार ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मुहिम में नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं की अहम भूमिका हो सकती है। स्वच्छ भारत सुन्दर भारत के निर्माण में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्यालय को स्वच्छ और हरा भरा विद्यालय बनाने का प्रयास करे। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक हरिहर नाथ वर्मा ने कहा कि अध्यापक हमेशा से देश के नव निर्माण में अपना योगदान देते आये है। आज फिर “स्वच्छ भारत-एक भारत“ के सपने को मूर्तरूप देने में अपना अमूल्य योगदान देने तथा एक बर्ष में 100 घण्टे श्र्रमदान के लिए शपथ दिलाई गयी।इस अवसर पर दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले पखवाडे के कार्यक्रमो पर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी प्रदपन की तथा उपस्थित सभी युवाओं को “स्वच्छ भारत-हरा भरा भारत“ बनाने में अपने योगदान देने की अपील की। संगोष्ठी का संचालन योगेश कुमार ने किया।