कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में चेन लुटेरों ने एक बैंक कर्मी को अपना शिकार बनाया और उसकी सोने की चेन लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। पीड़ित ने बर्रा थाने में तहरीर दी। बर्रा-एक निवासी गणेश कुमार दीक्षित बैंक आॅफ बड़ौदा से रिटायर कर्मी हैं। आज दोपहर घर के बाहर बैठे हुए थे इसी बीच दो युवक पल्सर में सवार होकर आए और झपट्टा मारकर चैन लूट ले गए। गणेश ने हल्ला मचाया लेकिन तबतक लुटेरे बहुत दूर निकल चुके थे। गणेश के मुताबिक उनकी चेन चली गई लेकिन लाॅकेट बच गया। गणेश ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए घटनास्थल के आस-पास के लगे सीसीटीवी को चेक कराया लेकिन लुटेरों की तस्वीरें किसी भी सीसीटीवी में नहीं आई। चेन लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी साउथ ने पहुंचकर जल्द से जल्द लुटेरों की पहचान करा कर गिरफ्तारी कराई कराने के निर्देश दिए। लेकिन छिनैती आदि की घटनाओं से लगता है कि अपराधियों को पुलिस का भय जरा भी नहीं रहा है इसीलिए वे आएदिन ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।