Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक को नहीं मिला न्याय तो खालसा दल करेगा आन्दोलन

शिक्षक को नहीं मिला न्याय तो खालसा दल करेगा आन्दोलन

2017.08.05. 13 ssp chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। शिक्षक ने सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर की मैनेजमेंट फैकल्टी पर लगाए गंभीर आरोप और न्याय दिलाने की मांग की । वहीं खालसा दल ने कहा कि न्याय नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा। नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के शिक्षक महेंद्रवीर सिंह (कैप्टन सर) ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान बताया कि बीते 1 जून 2017 को सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के वाइस चेयरमैन पार्थो पीकर, मैनेजर आशीष भार्गव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य भावना गुप्ता और क्रीडा शिक्षक किशन पांडे ने स्कूल का रिजल्ट खराब आने का आरोप लगा कर जातीय अपमानित किया और मेरे साथ अभद्रता व मारपीट की। मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जिसका मुकदमा नजीराबाद थाने में दर्ज है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की ना ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी की है। वहीं इस अपमान से गुस्साए खालसा दल के पदाधिकारियों में खासा रोष है खालसा दल के जनरल सेक्रेटरी मोहनजीत सिंह गंभीर ने कहा कि जिस तरीके से एक शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जातीय अपमान किया गया। वह गलत है । हम सब इसका पुरजोर विरोध करते हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं । यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो खालसा दल के सभी पदाधिकारी व सदस्य इसके खिलाफ अनशन धरना प्रदर्शन, आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वही शिक्षक महेंद्र वीर सिंह कैप्टन सर ने बताया कि जिस समय मेरे साथ या घटना हो रही थी विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस मोदगिल वहीं मौजूद थे उन्होंने इसका विरोध किया तो सर पदमपत सिंघानिया की मैनेजमेंट फैकल्टी ने उन पर विद्यालय में अनुचित आचरण का आरोप लगाकर अपमानित करते हुए जबरन इस्तीफा ले लिया। प्रेस वार्ता में कमलजीत सिंह, जसवीर सिंह वालिया , हरविंदर सिंह , परमवीर सिंह, राकी भाटिया , अमरजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।