ऊंचाहार, रायबरेली। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गोकना घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए श्रावण मास मलमास कांवर यात्रा एवं सभी स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम तहसील प्रशासन द्वारा किए गए। मौके पर सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी और अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार ने गोकना घाट का दौरा करके मेला व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही नाव, नाविक, गोताखोरों को वाटर ट्यूब, वाटर प्रूफ जैकेट, मोटा रस्सा, वेरीगेटेड बैरी कटिंग हेतु, टॉर्च, पतवार, बांस बंबू, मेडिकल किट आदि अनेकों सामग्री उपलब्ध कराई, जिससे कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो और समय रहते किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।
मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि राम कुमार निषाद, अमित कुमार निषाद, आदित्य निषाद, रविंद्र निषाद, रामबाबू निषाद, रामस्वरूप निषाद, फूलचंद निषाद, हरजीत रैदास आदि दस लोगों को तहसील प्ररशासन द्वारा जीवन सुरक्षा किट प्रदान की गई और सभी को आदेशित किया गया कि वह सभी नाविक, गोताखोर प्रत्येक दिवस मेला गंगा स्नान स्थल पर मौजूद रहेंगे। उक्त अवसर पर राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद, अर्पित द्विवेदी, ओम प्रकाश दीक्षित, राजेश द्विवेदी, सत्यम द्विवेदी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » श्रावण मास में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु स्थानीय नाविक, गोताखोर प्रतिदिन रहेंगे मौजूदः एसडीएम