ऊंचाहार, रायबरेली। तीन अलग-अलग गांवो की विवाहिताओं ने दहेज के लिए परेशान करके प्रताड़ित करने की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे दिक्तन निवासिनी शोभा देवी ने अपने पति व ससुरालजनो पर दहेज के लिए मांग किया मांग पूरा न होने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दूसरा मामला गांव पूरे बल्दूकापुरवा मजरे उमरन का है। गांव की निवासिनी अन्नू ने अपने पति के शहर मुंबई जाने के बाद सास, ससुर व ननद द्वारा दहेज की मांग की। जिसकी मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करके घर से भगा दिया गया। तीसरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बंधवा का है। जहां की निवासिनी सीमा ने अपने पति, सास व नंद पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। मांग पूरा न होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करके भगा दिया और दूसरी शादी पति के द्वारा करने की धमकी दी जा रही है। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तीनो मामलें में जांच करने के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी।