Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान चलाएंगे शिक्षक

मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान चलाएंगे शिक्षक

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से खुल रहे हैं। विभाग ने पठन-पाठन शुरू होने से पहले बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सफाई, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। शासन ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा को लागू करते हुए परिसर की सफाई अनिवार्य रूप से कराने को कहा है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को इस काम में लगाया जाए। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विद्यालयों में साफ-सफाई एवं बच्चों के लिए स्वच्छ पेय जल की समुचित व्यवस्था करें एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार विद्यालय खुलेंगे और उसी के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जायेंगी।