जितेन्द्र कुमार, कानपुर देहात। शिवली क्षेत्र के एक गांव में अचानक संक्रामक बीमारी फैल गई और तमाम लोग बीमार हो गए। सूचना मिलने के घण्टों बाद स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आशंका है कि गंदगी के चलते गांव में बीमारी फैली।
शिवली कोतवाली के सबलपुर-बिठूर गांव में अचानक गांव वालों को बीमारी ने घेर लिया और 40 लोग बीमार हो गए, जिनमें सूर्यकुमार पुत्र नन्हकू, गीता पुत्र ललित, सहजल पुत्री चंद्रपाल, कायकान्त, कन्हैया, रामदेवी पत्नी राकेश, वीरू रामप्रसाद आदि दर्जनों लोग बीमार हो गए। घण्टों बाद स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पँहुची। पहुँचकर गांव में दवा वितरण की गई। गांव के लोग उल्टी, बुखार, पेट दर्द जैसी बीमारी से पीड़ित हो गए। एक एक कर शुरू हुई बीमारी ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया। गांव के चारो ओर हाहाकार मच गया। मीडिया के पहुंचने के बाद आलाधिकारियों की नींद खुली। अधिकारियों ने बताया कि गांव में फैली गन्दगी भी एक बीमारी की वजह मानी जा रही है। नालियां- गन्दगी से बजबजा रही है। सफाई व्यवस्था शून्य है। चिकित्सा प्रभारी मैथा सिद्धार्थ पाठक व उनकी टीम ने गाँव में दवा वितरण किया ।