Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्यों की समीक्षा में सीडीओ ने लगाई फटकार

विकास कार्यों की समीक्षा में सीडीओ ने लगाई फटकार

2017.08.08 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना में प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देश दिये कि लाभार्थियों के बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक कराकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में विद्युत, पोषण मिशन, कृषि, गन्ना, कन्या विद्याधन योजना, विद्यालय भवन निर्माण, त्वरित सिचांई लाभ कार्यक्रम, विधवा, विकलांग, पी0डब्ल्यू0डी0, वृक्षा रोपण, वन विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण अभियन्तरण सेवा, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, डूडा विभाग सहित समस्त सभी विभागों की समीक्षा की गयी। फसल ऋण मोचन योजना में पहले आधार युक्त किसानो की ऋण मॉफी कार्यवाही की जा रही है शेष कृषको का अगले चरण में ऋण माफ करने की कार्यवाही की जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी पात्र लाभार्थियों को आवास शीघ्र दे दिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये तथा जले हुए ट्रान्सफार्मर को अतिशीघ्र बदलने के लिए टोल फ्री का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जनपद के नागरिकों को सभी सुविधाये उपलब्ध कराने के निर्देश दिये एवं समस्त लाभ परख योजनाओं से सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड को अपने खाता से लिंक करा लें अन्यथा योजनाओं का लाभ उनके खाते में नही पहुंच सकेगा। इस मौके पर जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।