कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनोरंजन, विद्युत, आरटीओ, मंडी समिति, श्रम, नगर निकाय आदि विभागों में राजस्व वृद्धि की लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के विशेष प्रयोग किये जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर हो तथा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से पूरा करें तथा इसका फीडिंग भी जनपद स्तर पर अवश्य करा दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फसली ऋण मोचन योजना के तहत जो कार्य बताये गये है उनको समयवद्ध तरीके से पूरा करें। किसानों के आधार, मोबाइल नंबर आदि महत्वपूर्ण जानकारियां बैंक में लोड करा दी गयी है जिसका राजस्व विभाग व बैंकर्स के आदि के माध्यम से सत्यापन का कार्य किया जा रहा है जो एक समयवद्ध तरीके से पूरा किया जाना है। फसली ऋण मोचना योजना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है जिसके तहत किसानों को कैंप आयोजित कर लाभांवित किया जाना है। इस संदर्भ में एसडीएम, कृषि अधिकारी, तहसीलदार, बैंकर्स आदि समुचित तैयारियां पूरी कर ले अभी समय है कोई कमी रह गयी हो उसे दुरस्त कर ले। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने यह भी कहा कि जनपद में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का आयोजन भव्य तरीके से सभी विकास खंडों में किया जा रहा है। जिसकी सकारात्मक परिणाम मिले है आमजन अन्त्योदय मेला व प्रर्दशनी के माध्यम से सरकारी योजनाओं से लाभांवित होने के साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के बारे में भी विस्तार से जान रहा है। जनपद में दो ब्लाक जिसमें अकबरपुर व रसूलबाद में आगामी दिनों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है इसके अलावा जनपद स्तर पर भी अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। संबंधित बीडीओ, एसडीएम आदि अन्य अधिकारी भी अन्त्योदय मेला व प्रर्दशनी की तैयारियां पूरी कर ले। बारिश का मौसम है अतः आयोजन होने वाले कार्यक्रम में विकास खंड प्रागंढ़ के साथ ही निकट कोई बडे हाल का भी प्रबंध रखे ताकि प्रर्दशनी व मेले में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता व एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह ने एसडीएम व तहसीलदारों के राजस्व संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक की तथा उचित दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर सभी एसडीएम, तहसीलदार, उपकृषि निदेशक, बैंकर्स सहित अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।