हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अपर जिलाधिकारी रेखा एस चैहान ने बैठक कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कालेजों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान और देशभक्तिपरक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
वतं़त्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों में झण्डारोहण तथा राष्ट्रगान होगा। कलक्ट्रेट में, विभिन्न धर्म गुरूओं की ओर से विचार गोष्ठी तथा प्रातः कलक्ट्रेट में वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रातः 11 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम से पांच किलोमीटर क्रास कंट्री दौड प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। प्रातः 11 बजे शहर के प्रमुख चैराहों पर सजावट करके झण्डारोहण और लाउडस्पीकर के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के गीतों का प्रसारण कराया जायेगा। 14-15 अगस्त की रात्रि में सभी सरकारी भवनों को आकर्षक रोशनी से सुसज्जित किया जायेगा।