Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानव जीवन में वृृक्षों का अत्यन्त महत्व, वृक्ष हमारी धरा की अनमोल देन

मानव जीवन में वृृक्षों का अत्यन्त महत्व, वृक्ष हमारी धरा की अनमोल देन

2017.08.11 03 ravijansaamnaपीपल, अशोक, आम, जामुन भारतीय वृक्षों का किया गया रोपण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर एनएच-2 इटावा मार्ग स्थित ग्राम तिवारीपुरवा के पास स्थित गिरी होटल एण्ड रेस्टोरेंट द्वारा अपने प्रतिष्ठान की दूसरे वर्ष के अवसर पर दो दर्जन से अधिक वृक्ष नीम, चांदनी, पीपल, अशोक, आवंला, आम, जामुन भारतीय वृक्षों का रोपण सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डा. अरूण कुमार, पूर्व प्रधान रामआसरे कटियार, समाजसेवी अतुल शुक्ला, राजेश त्रिवेदी, रामदत्त, रामाधार गौतम, श्रवण कटियार, रामदत्त आदि जनों से करवाया। प्रतिष्ठान में बनी आधुनिक हट का शुभारंभ सहायक निदेशक सूचना द्वारा किया गया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण जैसा महान व पवित्र कार्य हर व्यक्ति को करना चाहिए साथ ही इसके समुचित संरक्षण व संवंर्धन पर भी विशेष ध्यान जरूरी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रमों का आयोजन सभी विकास खंडों व जनपदस्तर पर आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक 8 विकास खंडों में अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी के आयोजन के साथ ही वृक्षारेापण भी किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि जनपद में कलेक्ट्रेट प्रागढ़ के सामने भी जिलाधिकारी द्वारा पौंम के वृक्षों के रोपण, नवोदय विद्यालय में जनपद के प्रभारी मंत्री व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सहित सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक विनोद कटियार, प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वहीं विगत दिनों जनपद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने ग्राम बन्नाजाखा में खाली पड़ी लगभग सैकड़ों बीघे बंजर जमीन पर प्रस्तावित 5200 वृक्ष रोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षों जिसमें पीपल, आंवला, नीम आदि का रोपण कर वृक्षों का संरक्षण व संवर्धन करने का निर्देश दिया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा जनपद वासियों को आगाह करते हुए बताया था कि देश में वनीकरण का प्रतिशत 27 प्रतिशत है। जिसमें यूपी का हिस्सा 7 से 8 प्रतिशत है। जनपद में मात्र वनीकरण 3 प्रतिशत है जो चिन्ताजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि भारतीय वन नीति के अनुसार धरती पर 33 प्रतिशत वनीकरण होना जरूरी है यह तभी संभव है जब हम सभी लोग जागरूक होकर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें तथा जो भी वृक्ष रोपण करे उनके पानी व सुरक्षा के माकूल प्रबंध किया जाये। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारी धरा की अनमोल देन हैं। मानव जीवन में वृृक्षों का अत्यन्त महत्व है। इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पूर्व प्रधान रामआसरे व विकास सचान ने कहा कि आज हम जिन वृक्षों पीपल, नीम, आम, चांदनी, आवंला आदि का रोपण कर रहे हैं ये वृक्ष हमे आने वाले दिनों में हम सब को जीवन प्रदान करने वाली आक्सीजन के साथ ही राजस्व के रूप के साथ ही फल, छाया आदि भी देंगे। प्रतिष्ठान के प्रबन्धक सरिश कुमार कटियार उर्फ लालू तथा उनके मौसा रामदत्त ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में रायबरेली जा रहे एक परिजन डा. अरूण कुमार सागर, रविकुमार, वीणा, विकास कटियार कोे कानपुर देहात के निशानी के तौर पर नीम, आवंला आदि के वृक्ष भी भेट किये। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना द्वारा उत्तर प्रदेश संदेश, सबका साथ सबका विकास कलेण्डर व पुस्तक भी भेंट की तथा विभिन्न विकास खंडों में आयोजित होने वाले अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले की जानकारी के साथ ही उसमें शामिल होने का भी अनुरोध किया।