फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता मेें गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति बैंकर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक मंे जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक बैंक शाखाआंे की प्रगति की एक-एक कर सभी योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत योजना का वास्तविक लक्ष्य 252 के सापेक्ष 73 आवेदन बैंकों को प्रस्तुत किए गए। जिसमें से केवल 20 ही स्वीकृत हुए। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि वह इन सरकारी योजनाओं में शिथिलता बर्दाश्त नही करेंगे और सम्बन्धित की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमान ने कहा कि योजना के लाभार्थियों को बैंकों के द्वारा बार-बार चक्कर लगवाऐं जा रहें है। अगली बैठक तक लम्बित आवेदनों की फाइलों को स्वीकृृत किया जाए। इसी प्रकार उन्होने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकलां रोजगार योजना, मत्स्य पालन योजना, फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना, एनआरएलएम योजना, पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स योजना आदि योजनाओं की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की और सम्बन्धित बैंकों को दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष जल्द ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कुछ बैंकों द्वारा सिक्के जमा न करने की जानकारी प्राप्त होने पर बैंकर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि सिक्के जमा न करना अपराध की श्रेणी में आता है। कोई भी सरकारी मुद्रा को लेने से मना नही कर सकता है, यदि ऐसा पाए जाने पर वह सम्बन्धित पर कडी कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, उप जिलाधिकारी आदेश कुमार सागर, वित्त निगम संजय सिंह, आरबीआई के शिव शिव अधिकारी, एलडीएम सुरेश करीरा, डीएसओ स्वीटी सिंह, सुधीर जैन सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहें।
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत नहीं होने पर शाखा प्रबंधकों पर जताई नाराजगी