Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखण्ड भारत की स्थापना के लिये संकल्प दिवस 14 अगस्त को

अखण्ड भारत की स्थापना के लिये संकल्प दिवस 14 अगस्त को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से गौशाला रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में अखण्ड भारत संकल्प दिवस समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह श्री अजय खण्डेलवाल भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम जिला प्रचारक श्री उमेश जी के मार्ग निर्देशन में सम्पन्न होगा।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक एवं युवा नेता शरद माहेश्वरी ने देते हुए बताया कि आज से 70 वर्ष पूर्व 15 अस्त को भारत वर्ष ने खण्डित स्वतंत्रता प्राप्त की। 14 अगस्त 1947 को भारत के विभाजन की पटकथा तैयार हुई जिसमें भारत माता के टुकड़े हो गये लेकिन अब 14 अगस्त को पुनः हम सब मिलकर भारत को पुनः अखण्ड दृढ़ संकल्प लें इसी परिप्रेक्ष्य में अपने शहर में अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा आयोजन की व्यवस्था में नगर प्रचारक नेम सिंह, सह संयोजक योगेश बागडी, पवन, अनिल, नीरज, प्रदीप, कुशेन्द्र, राजकुमार, अनुराग, आशीष आदि जुटे हुए हैं। आयेाजकों ने समस्त राजनैतिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक व स्वयंसेवी व समाजसेवी, छात्र संगठनों, मजदूर संगठनों आदि सभी से कार्यक्रम में भाग लेकर अखण्ड भारत की स्थापना का संकल्प लेने का आव्हान किया है।