हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्मशान की दुर्दशा के विषय को लेकर जिला विकास समन्वय निगरानी समिति के सदस्य व भाजपा जिला महामंत्री विनोद चैधरी ने कहा है कि अलीगढ रोड पर अम्बेडकर पार्क के पास स्थित श्मशान को नगर पालिका, हाथरस ब्लाक व मुरसान ब्लाक कोई भी अपने सीमा क्षेत्र में नहीं मान रहा है और न ही कोई विकास कार्य कराया जा रहा है।
भाजपा नेता विनोद चैधरी ने कहा है कि उक्त श्मशान स्थल पर कई क्षेत्रों के शवों का अंतिम दाह संस्कार किया जाता है और वहां पर एक टिन शेड व खरंजा तथा चबूतरा निर्माण हेतु उन्होंने गत 17 जुलाई को एक पत्र जिलाधिकारी को दिया था तथा उक्त पत्र विभाग द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पहुंचाया और उन्होंने 28 जुलाई को पत्र लिखकर दर्शाया कि यह क्षेत्र नगर पालिका की सीमा में नहीं आता है। विनोद चैधरी ने पुनः दूसरा पत्र खण्ड विकास विभाग के अधिकारियों ने भी उस पत्र पर अपनी सीमा में न होने की आख्या लगाकर पत्र पर लिखा कि यह सीमा मुरसान ब्लाक के अन्तर्गत आती है। भाजपा नेता विनोद चैधरी ने जब पत्र मुरसान ब्लाक के अधिकारियों को दिया तो उन्होंने आज 12 अगस्त को अपनी सीमा में न होने की बात कही और पत्र व शिकायत पत्र के साथ आख्या भी लिख दी। मुरसान ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम गढ़ी तमना, ग्राम चिंतापुर शामिल हैं। विनोद चैधरी ने कहा है कि मैं इस कार्य के लिये लड़ता रहंूगा और जीत हासिल करके रहूंगा तथा मैंने नगर पालिका से तीन बिन्दुओं पर सूचना भी मांगी है। यह एक जनहित समस्या है। उन्होंने कहा है कि यह अगर कब्रिस्तान होता तो अब तक सब कुछ बन गया होता और मैं इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराऊंगा।