Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद ने भेजा पुल बनवाने का प्रस्ताव

सांसद ने भेजा पुल बनवाने का प्रस्ताव

हाथरस, जन सामना बयूरो । लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने सांसद राजेश दिवाकर को पत्र लिखकर नाबार्ड योजनान्तर्गत सेतु निर्माण हेतु प्रस्ताव व सुझाव देने का आग्रह किया है। पत्र में प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागध्यक्ष उ. प्र. लो.नि. विभाग लखनऊ के पत्र का हवाला देते हुए नाबार्ड योजना के अंतर्गत जनपद में लघु सेतु निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव देने को कहा है। सांसद ने उक्त पत्र के उत्तर में विधानसभा सिकंद्राराऊ, विकास खंड हाथरस में दतोरा और मानमहौ वाले मार्ग पर सेंगर नदी पर पुल बनाये जाने का प्रस्ताव दिया है। सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय जनता कि यह वर्षो पुरानी मांगें हैं तथा उक्त पुल के निर्माण से लगभग 50 गांव की जनता लाभान्वित होगी।
सांसद द्वारा उक्त स्थान पर सेतु प्रस्तावित किये जाने पर क्षेत्रीय ग्रामीणजनों ने सांसद का आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में मा. सत्यपाल सिंह मदनावत, कुसुमादेवी मदनावत, टर्मेश सेंगर, प्रमोद सेंगर, प्रमोद मदनावत, यतेन्द्र बघेल, अनिल कुमार सिंह, प्रशांतसिंह, अर्जुन सिंह, धर्मेशसिंह, ओमवीर सिंह आदि हैं।