कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रविवार को संकल्प सेवा समिति के माध्यम से आई क्यू सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल के द्वारा कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी जरौली फेस 1 में निशुल्क आँखों की जाँच का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दक्षिण अशोक कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया और संस्था के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेट किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात हुई। आज शिविर में लगभग 230 से ज्यादा लोगों ने अपनी आँखों की जांच करवाई तथा 18 लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए। इन सभी चिन्हित मरीजों को संस्था के द्वारा आई क्यू सुपर हॉस्पिटल सचान गेस्ट हाउस बर्रा में ले जाया गया। जहा पर सभी मरीजो का ऑपरेशन किया जायेगा।
संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने बताया कि ये संस्था के द्वारा तीसरा निशुल्क कैंप है आगे भी इस तरह के निशुल्क कैंप आयोजित किये जाते रहेगे जिससे जरूरत मन्द लोगों को लाभ मिल सके। इस शिविर में कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी के चेयरमैन राज नारायण द्विवेदी डॉक्टर्स टीम और मरीजो का हौसला बढ़ाते रहे। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत दिवेदी ने बहुत ही अच्छे ढंग से शिविर को व्यवस्थित किया। शिविर में संस्था के सभी पदाधिकारी संतोष सिंह चैहान, विजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, रघुनाथ सिंह, पुनीत द्विवेदी, दीपक चैहान, स्कूल की प्रधानाचार्या शशि बाजपेयी, अध्यापिका अवन्तिका पांडेय, अनूप श्रीवास्तव एवम् क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।