घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व देश का 71 वाॅं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, अर्धसरकारी एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सुबह झण्डारोहण कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। और मिष्ठान वितरण किया गया। सिविल जज (जू0 डि0) विजय कुमार ने झण्डा रोहण किया। इसी प्रकार तहसील कार्यालय में एस0 डी0 एम0 संजय कुमार कोतवाली में इन्सपेक्टर अमित कुमार नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय में मुख्य ट्रस्टी कु0 राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व फौजी महासभा का पूर्व प्रवक्ता रूस्तम सिंह, बी0आर0सी0 कार्यालय में ए0बी0एस0ए0 अमर सिंह पाल हाकर संघ में सुभाष गुप्ता, कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी फूल सिंह गौतम, आम आदमी पार्टी कार्यालय मे डा0 बलवन्त सिंह, असेण्ट पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक रमेश शर्मा जी0पी0आर0पी0 एजुकेशन में प्रबन्धक प्रवीन सचाान, बी0एस0बी0वी0 इंटर कालेज में प्रबन्धक सुनीता सचान तक्षशिला एकेडमी में प्रबन्धक शिवाकान्त त्रिवेदी पुरूषोत्तम श्रीराम महाविद्यालय में प्रबन्धक मनोज सिंह भदौरिया, श्री शक्ति डिग्री कालेज शांखाहारी में संस्थापक रमेश चन्द्र त्रिवेदी गुरू प्रसाद पार्वती शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज के प्रबन्धक आनन्द प्रियदर्शी महात्मा गांधी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य सुनील कुमार साहू गुरू प्रसाद गया प्रसाद इण्टर कालेज में प्रबन्धक गोपाल जी स्व0 मेवालाल स्मारक महाविद्यालय में प्रबन्धक मंजूलता सचान महर्षि दयानन्द बब्बूलाल इण्टर कालेज उमरी में प्रधानाचार्य राजकुमार सचान द्वारा झण्डा रोहण कर राष्ट्रगान के बाद बधाई व मिष्ठान वितरण किया गया।