Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उल्टी, दस्त, बुखार ने कोरियाॅं गाॅव में पैर पसारे

उल्टी, दस्त, बुखार ने कोरियाॅं गाॅव में पैर पसारे

प्रदूषित पानी, गन्दगी से फैल रही बीमारियाॅं
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोरियाॅं में उल्टी दस्त, बुखार से ग्रामीण परेशान है। सरकारी अस्पताल की दवाओं से कोई फायदा नहीं मिलने पर ग्रामीण प्राइवेट नर्सिंग होमों व झोलाछाप डाक्टरों की शरण में जाने को मजबूर है। ग्राम कोरियाॅं निवासी रंगीलाल प्रजापति छिद्दू प्रजापति महेन्द्र प्रजापति के तीन बच्चे पुष्पेन्द्र दीपेन्द्र व गुड़िया रामप्रकाश प्रजापति की पुत्री मालती देवी, भूरा प्रजापति की पुत्री लवली धर्मेंद्र प्रजापति की पुत्री खुशी सहित दर्जनों बच्चे व ग्रामीण संक्रमण से ग्रसित है। ग्रामीण धर्मेंद्र ने बताया कि गाॅव में कभी सफाई कर्मी न आने से चारों तरफ गन्दगी के ढेर लगे हुए है। पेयजल सप्लाई करने वाली पाइप लाइनें कई जगह से टूटी है, जिससे संक्रमित पानी घरों को जा रहा है। बीमारी से पूरा गाॅव त्रस्त हैं।