Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सचिव नियोजन ने दिव्यांग को ट्राईसाइकिल कराई मुहैया

सचिव नियोजन ने दिव्यांग को ट्राईसाइकिल कराई मुहैया

2017.08.17 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने कलेक्ट्रेट के बाहर समीक्षा बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर वृक्षारोपण को देखा और निर्देश दिये कि जो पौधे लेगाये गये है उनका संरक्षण और संवर्धन करने में नाजिर विशेष ध्यान दे। इसके अलावा अन्नतापुर गांव में एक विकलांगजन जो अल्पसंख्यक समाज के दिव्यांग मो. सलीम को ट्राईसाइकिल भी उपलब्ध करायी। इसके अलावा बाहर खडे फरियादियों की समस्या भी सचिव नियोजन नीना शर्मा और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सुनी। सड़क पर खडे एक साधू जिसे सरकार का उत्तर प्रदेश सबका साथ सबका विकास पुस्तक व कलेण्डर भी सत्येन्द्र कुमार द्वारा दिया गया और साधू से कहा कि सबका साथ सबका विकास पुस्तकों में सरकार की लाभ परक व कल्याणकारी योजनायें है वे अपने क्षेत्र में साधू बाबा जहां भी जाये आमजन को भी जानकारी दे ताकि भक्तजन भी सरकार का लाभ ले सके। साधू व ट्राई साइकिल प्राप्त दिव्यांगजन मो. सलीम को भी उत्तर प्रदेश सबका साथ सबका विकास पुस्तक व कलेण्डर भी दिया गया। ट्राई साइकिल कलेण्डर आदि प्राप्त करने पर मो. सलीम खुशी जाहिर की।