कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला होमगार्ड्स कार्यालय माती में आयोजित झण्डा रोहण कार्यक्रम में समस्त अवैतनिक अधिकारी एवं ब्लाक आर्गनाइजरों के साथ अत्याधिक संख्या में होमगार्ड्स स्वंयसेवकों की भी उपस्थिति रही। झण्डा रोहण कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला होमगार्ड्स कार्यालय माती के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्ष लगाये गये। जिला ग्राम विकास अभिकरण में होमगार्ड्स स्वंयसेवकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा निर्धारित विभिन्न विद्यालयों में भी होमगार्ड्स स्वंयसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड अधिकारी ने बताया कि होमगार्ड्र्स मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस पर लक्ष्य वृक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया तथा नमामि गंगे जागृति यात्रा रैली निकाली गयी। रैली में जनपद के अवस्थित समस्त कंपनियों के अवैतनिक अधिकारी एवं ब्लाक आर्गनाइजर तथा होमगार्ड्स स्वंयसेवकों द्वारा नमामि गंगे जागृति यात्रा के बैनर एवं हाथों में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न स्लोगनों की तख्तियां लेकर माती कलेक्ट्रेट से होते हुए शुक्ल तालाब अकबरपुर निकाली गयी। इस रैली के दौरान सर्वसाधारण को पर्यावरण असंतुलन की उत्पन्न गंभीरता स्थितियों के कारण कहीं पर अतिवृष्टि, कहीं पर सूखा एवं कही पर बाढ़ आदि की विभीषिकाओं का सामना मानव समाज को करना पड रहा है। प्रकृति की इन विभीषिकाओं से बचने के लिए पर्यावरण को संतुलित बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि गंगा एवं नदियों को स्वच्छ रखने, प्रदूषित न करने तथा नदियों के किनारे खुले में शौच क्रिया न करने के लिए आम जनमानस में जागरूकता लायी जाये। इसके बाद लक्ष्य वृक्ष्य महोत्सव एवं नमामि गंगे जागृति यात्रा रैली का समापन किया गया।