कहा-बिना जांच के उनके ऊपर लगा दिया हरिजन एक्ट का मुकदमा
जबकि खुद दूसरे पक्ष के खिलाफ दर्ज करायी थी मारपीट की शिकायत
एसएसपी ने सीओ शिकोहाबाद को सौंपी जांच-लगायी मक्खनपुर थानाध्यक्ष को फटकार
पीड़ित का कहना अगर नहीं मिला न्याय तो कर जायेंगे यहां से पलायन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार जब मक्खनपुर सदर बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे, उसी वक्त यहीं के स्टेशन रोड निवासी विजय कुमार पुत्र चंदन सिंह, उनकी पत्नी गीता व बेटियां सोपाली और वैष्णो पहुंचे। उन्हांेने प्रमुख सचिव से थानाध्यक्ष मक्खनपुर की शिकायत करते हुये कहा, हम तो अपनी पीड़ा लेकर थाने पहुंचे थे पानी के विवाद में सामने ही स्थित पड़ोसी दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया था, उन पर कार्रवाई न करते हुये थानाध्यक्ष ने हमारे खिलाफ ही हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया, इस पर प्रमुख सचिव ने एसएसपी से इसे गंभीरता से देखने को कहा, जिस पर एसएसपी ने एसओ को फटकार लगायी और मामले की जांच सीओ शिकोहाबाद को सौंपी।
प्रमुख सचिव के समक्ष पीड़ितों के अनुसार 15 अगस्त वाले दिन पानी को लेकर सामने रहने वाले पड़ोसी दिवाकर समाज के दबंग व्यक्ति की पत्नी से विवाद हो गया था। जिस पर उसकी पत्नी संग उसके परिजनों ने हम सभी को मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी शिकायत लेकर थाना मक्खनपुर में एसओ ध्यान सिंह के पास गये, जिस पर उन्हांेने मेडीकल कराने को कहा, कोई कार्यवाही तो नहीं की, यह जरूर किया कि मेडीकल के दौरान कोई एक भी सिपाही साथ नहीं भेजा, मेडीकल कराने के बाद जब लौटकर आये तो दबंगों के खिलाफ तहरीर दी, उन पर मुकदमा लिखने की बात तो कही, पर बाद में पता चला उल्टा हमारे खिलाफ ही हरिजन एक्ट का मुकदमा लगा दिया। पीड़ितों का कहना था अगर हमें न्याय नहीं मिला तो उन्हंे यहां से पलायन करने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने मामले की गंभीरता समझते हुये एसएसपी से तुरंत इस ओर ध्यान देने की बात कही, एसएसपी ने एसओ को फटकार लगाते हुये कैसे बिना जांच के हरिजन एक्ट का मुकदमा लिख लिया इस बारे में पूछा तो वह कुछ जबाव नहीं दे सके। इस पर मामले की जांच सीओ शिकोहाबाद को सौंपी गयी।