रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक शाखा रायबरेली की बैठक संघ भवन, गोरा बाजार में हुई। जिसमें प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से पंकज द्विवेदी के नाम पर मोहर लगी और जिला महामंत्री के पद के लिए सर्वसम्मति से सुधीर सिंह को मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि इस समय संगठन शिक्षक हितों के लिए संघर्षरत है, इसीलिए प्रांतीय नेतृत्व ने जिला संघर्ष समिति के गठन के लिए निर्देश दिए है, जिसके तहत पंकज द्विवेदी को जिला संघर्ष समिति का जिलाध्यक्ष व सुधीर सिंह को जिला महामंत्री घोषित किया गया है।
महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि निश्चित रूप से पंकज द्विवेदी और सुधीर सिंह संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। इस अवसर पर सतांव अध्यक्ष डॉ0 चंद्रमणि बाजपेई, हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडेय, डलमऊ अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह, खीरों अध्यक्ष नीरज हंस, अमावां अध्यक्ष शशि प्रकाश श्रीवास्तव, ऊंचाहार अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जगतपुर अध्यक्ष डॉ0 संजय सिंह, छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक