Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों का विशाल सम्मेलन सम्पन्न

पत्रकारों का विशाल सम्मेलन सम्पन्न

2016-09-23-5-sspjsमनुष्य के लिये मीडिया-प्रेस वरदान है-डीएम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 105 वें ऐतिहासिक महोत्सव में आज मेला रिसीवर कैम्प में आयोजित जनपद स्तरीय प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक्स व छायाकारों का विशाल पत्रकार सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से हुआ । मेला रिसीवर कैम्प को जहां बाहर से लेकर भीतर तक दूल्हन की तरह सजाया गया वहीं पत्रकार बंधुओं के लिए राउण्ड टेबिल भी सजायी गई और स्वागत आतिथ्य जोरदार तरीके से किया गया।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 105 वें महोत्सव में आज मेला रिसीवर कैम्प में युवा पत्रकार श्री सुमित शर्मा के संयोजकत्व में आयोजित विशाल पत्रकार सम्मेलन का शुभारम्भ/उद्घाटन जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस कप्तान डा. अजयपाल शर्मा, ए.पी.एन. न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय राय द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंचासीन जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, जिला सूचनाधिकारी यतीश गुप्ता, आज तक अलीगढ के प्रभारी प्रदीप सारस्वत, पंकज सारस्वत, मुकेश भारद्वाज, श्रीमती प्रियंका राय थीं। जबकि अध्यक्षता बी.एस. जैन ने की।
   इस मौके पर ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जहां सरस्वती वन्दना की वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अतिथियों का फूल मालाओं से लादकर स्वागत व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान संयोजक सुमित शर्मा, महेश चन्देल, संजय शर्मा, देवेन्द्र पाराशर, राजकुमार वाष्र्णेय, प्रशांत कौशिक, पीयूष बब्बू, उमाकांत पुण्ढीर, शुभम गुप्ता, रतन गुप्ता, अंकुर पंडित, पुष्कर कुमार, नीरज चक्रपाणि, राजेश गौतम, आदि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों में गुटबंदी खत्म होनी चाहिए और सभी पत्रकार एकता में रहें। शासन ने पत्रकारों के लिए संकुल भवन का निर्माण हेतु शासनादेश जारी किया था लेकिन एक साल हो गया आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 2012 में पत्रकारों पर हुए हमले व तोडफोड में नुकसान का अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है।
विशाल पत्रकार सम्मेलन में जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से भी हाथरस का नाम रोशन हो रहा है और पत्रकार ही भारत देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार न्याय पालिका, कार्य पालिका व विधायिका को मार्गदर्शन देने का काम कर रहे हैं और हाथरस जनपद के पत्रकार निष्पक्ष खबरे देते हैं लेकिन ऐसी खबरें न छापें जिससे किसी की भावनायें आहत हों।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बी.एस. जैन ने कहा कि सत्यता को उजागर करें और निष्पक्षता से काम करें। कार्यक्रम में डा. गुरूदत्त भारतीय, महेश चन्देल, संजय शर्मा, रतन गुप्ता, अंकुर पंडित ,नीरज चक्रपाणि आदि ने विचार प्रगट किये। सम्मेलन में जनपद से आये पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा अंत में सभी का आभार संयोजक सुमित शर्मा ने प्रगट किया वहीं सभी पत्रकारों व अतिथियों में ऐतिहासिक सम्मेलन कराने के लिए सुमित शर्मा को बधाई दी।
सम्मेलन में श्याम बैनवाल, नीरज चक्रपाणि, राजकुमार वाष्र्णेय, पी.सी. शर्मा, भुवनेन्द्र सेंगर, डा. जगजीत सिंह, प्रवीन वाष्र्णेय, शैलेन्द्र सांवलिया, ठा. राजेश सिंह गुड्डू, बंटी शर्मा, बौबी अग्रवाल, सुनील शर्मा, अनूप शर्मा, मनोज शर्मा, आविद हुसैन, मनोज वाष्र्णेय, अशोक वाष्र्णेय, किशोर, रनजीत बघेल, गौरव शर्मा, डा. योगेश शर्मा,, पी.एन. शर्मा, उमाकांत कुलश्रेष्ठ बौबी, नवीन कुलश्रेष्ठ, नरेश सागर, विनोद ठाकुर, राघवेन्द्र ठाकुर, लोकेश कुमार, राम अग्रवाल, विकास कुमार, मदन मोहन शर्मा, नीरज सौंखिया, रामबाबू यादव, अनिल कश्यप, आचार्य राजकुमार शर्मा, शम्भूनाथ पुरोहित, संतोष त्रिवेदी, संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल आंधीवाल द्वारा किया गया।