कानपुर मंडल के भी आवेदक कर सकते है आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजधानी लखनऊ में 23 अगस्त से 26 अगस्त के मध्य सूर्या इंजीनियंरिग कालेज मोहनलाल गंज लखनऊ में एक वृहद मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कानपुर मंडल के बेरोजगार अभ्यर्थी भी प्रतिभाग करेंगे। सेवा योजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी इस मेले में प्रतिभाग कर सकते है। निजी क्षेत्र के 20 से अधिक नियेाजक इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा व विभिन्न योग्यता वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों में सेवा योजित होने का अवसर मिलेगा। जिला सेवा योजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी ने बताया कि आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल में जाकर इस रोजगार मेले (मेला आईडी-298) हेतु आवेदन कर सकेगे तथा वे संबंधित जनपदों के सेवयोजन कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते है। पंजीकृत अभ्यर्थियों से 21 अगस्त तक संबंधित सेवायोजन कार्यालय में सहभागिता करने वाली कंपनियों जमा करायेंगी। अभ्यर्थी मेले में सहभागिता करने वाली कंपनी इनफोर्सिस, टेक महेन्दरा, इंडिया थरमिट, जैनपैक्ट, टेलीफारमेंश आदि निजी कंपनियों की विस्तृत सूचना सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात से प्राप्त कर सकते है और वह अपना आनलाइन पंजीयन प्रपत्र (एक्स0-10) संलग्न करते हुए अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है।