फिरोजाबाद। 57 वी यू.पी. स्टेट एनुअल जूनियर चौंपियनशिप 2023 का आयोजन सैफई, गाजियाबाद व कानपुर में किया गया। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पांच पदक जीतकर फिरोजाबाद का नाम रोशन किया है। जिसमे अंडर-18 बालिका वर्ग मनोरमा ने 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत प्राप्त किया। अंडर-23 बालिका ग्रुप में वंदना ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक व शॉर्टपुट में कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-23 बालक वर्ग में शिवेंद्र ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं पूनम व प्रशांत को सांत्वना पुरस्कार मिला। फिरोजाबाद के सभी खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद का नाम रोशन किया। शनिवार को दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपरोक्त सभी खिलाड़ियों के वापस आने पर उनको सम्मानित किया।
इस दौरान जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा, कुमुद शर्मा, अमित कुमार, अभिषेक यादव, शुभा गुप्ता, डॉ संध्या चतुर्वेदी, निर्दाेष अग्रवाल, एनडी. वशिष्ठ, जितेंद्र सिंह, रोजी, विशाखा, भारती, साधना राजपूत, देवव्रत पांडे, राहुल हुंडीवाल, करन यादव आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक