लखनऊ, जन सामना संवाददाता। दलजीत सिंह (डायरेक्टर, डब्ल्यू एंड आई) और महेंद्र कुमार (डायरेक्टर, आर०एसएंड एस) ने ट्रांसपोर्ट नगर से आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक के कार्यो की समीक्षा एल०एम०आर०सी० के अधिकारियों के साथ की। डायरेक्टर्स ने ट्रांसपोर्ट नगर से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए मेट्रो स्टेशनस पर सबसे पहले स्वचालित किराया संग्रह(ए०एफ०सी०)को देखा जो कि पूरी तरीके से तैयार होकर कार्य करने की स्थिति में हैं। वही दूसरी तरफ पी०ए०सी० के जवान भी सभी मेट्रो स्टेशनस पर तैनात कर दिए गए है और इनके कार्यो की भी मेट्रो अधिकारियों ने समीक्षा की। इसके बाद कृष्णानगर, सिंगार नगर व आलमबाग मेट्रो स्टेशनों पर रोलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेन) के माध्यम से अपने इस निरीक्षण को जारी रखा डायरेक्टर(आर०एस एंड एस) ने ट्रेन ऑपरेटर से संछिप्त में जानकारी ली वही ट्रेन ऑपरेटर ने रोलिंग स्टॉक की गति, ब्रेक और सिग्नल के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। ये निरीक्षण साढ़े चार घंटे चला। दलजीत सिंह ने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन यात्रियों के लिए पूरी तरह तैयार है।