कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर (दक्षिण) जिला इकाई के तत्वाधान में निराला नगर मंडल स्थित सफेद कॉलोनी के कुआँ वाले चैराहे पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चलें कि भाजपा अगस्त माह को देश में हुई अगस्त क्रांति के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 9 अगस्त से 31अगस्त तक लगातार कार्यक्रम करके अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उनका सम्मान करते हुए अमर शहीदों के मौजूद माता-पिता का सम्मान उनके घर घर जाकर करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में रामादेवी के शिवपुरी में रहने वाले शहीद ले0 कर्नल पंकज चौहान के पिता श्री नबाब सिंह चौहान और शहीद अविनाश सिंह भदौरिया के पिता का सम्मान उनके घर जाकर जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने जिले पदाधिकारियों के साथ जाकर किया। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने जनता को भाव विभोर कर दिया। अये वतन तेरे लिये ….जरा याद करो कुर्बानी….. जैसे गीतों ने भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुखता से जिलाध्यक्षा दक्षिण अनीता गुप्ता, जिलामंत्री संजय कटियार, अचल गुप्ता, एम0एल0सी0 अरुण पाठक, मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, रणविजय सिंह राठौर, मुकेश तिवारी, अनीता दीक्षित, संजीव दीक्षित, सरिता श्रीवास्तव, रजनीश राजपूत, संजय बाजपेयी और संदीप राजपूत आदि रहे।