Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिप्टी सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

डिप्टी सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप अधिक बढ़ गया है, जिसके कारण कुछ मौतें भी हुई हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ऑडिट करने के लिये महराजगंज कस्बे में पहुंचा। जहां पर नगर विकास मंच के पदाधिकारियों व सपा नेताओं से तीखी नोकझोंक भी हुई। डिप्टी सीएमओ रामशंकर ने मौजूद मीडिया कर्मियों को बताया कि कस्बा में बीमारी से हुई मौत की जांच हेतु ऑडिट करने के लिये टीम आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जो भी समस्या है उसको दुरुस्त करने के लिये निर्देश दिया गया है, संसाधन का अभाव नहीं रहेगा। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू व सभासदों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाई व अन्य जो भी समस्याएं थी उनसे टीम को अवगत कराया, टीम ने व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा है। वहीं इस दौरान डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया गया जहां पर कोई भी मरीज भर्ती नहीं मिला। कस्बा में हुई मौतों को लेकर कस्बावासियों में नाराजगी रही, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अब सक्रिय है।