कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसली ऋण मोचन योजना में संशोधित डाटा फिलटर कार्याे का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों/अधिकारियों को निर्देश किार्य युद्धस्तर पर करे पूरा करेे। बैंकर्स कम्प्यूटर आपरेटर को यह भी बताया कि योजना समयवद्ध है प्रत्येक कर्मचारी जो इस कार्य में लगा है कार्यो को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूरा करे। उन्होंने कहा कि ये कार्य कई जनपदों में पूरा हो चुका है वहां के कर्मचारियों से प्रेरणा लेकर कार्य को शीघ्रता शीघ्र पूरा करे। डाटा फिलटर करते समय पात्र किसी भी दशा में अपात्र न हो और न ही अपात्र पात्र हो इस पर विषेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि बैंकर्स अपात्र की सूची बनाने के साथ ही अपात्र क्यो है कारण भी स्पष्ट बताये। उन्होंने एनआईसी के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपात्र की जो भी सूची बनाये उसमे क्यो अपात्र है इसका कारण स्पष्ट हो साथ ही डीएलसी के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर करा ले। उन्होंने कहा कि डाटा मिलान करने के लिए उचित होगा उसका प्रिन्ट आउट निकालकर मिलान करने वाले के हस्ताक्षर भी कराये जाये। डाटा फिलटर में गुणवत्ता, पारदर्षिता ठीक से डाटा करे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने अपने कार्यो की जिम्मेदारियों को पूर्ण करते हुए समयवद्ध तरीके से किसानों को युद्धस्तर पर लाभ दिलाने में आगे आये। उन्होंने कहा कि अधिकारी परस्पर सामंजस्य रखे। डाटा फिलटर का कार्य मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह द्वारा निरंतर डाटा फिलटर के कार्य में निगरानी से कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना फसली ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत जिलास्तरीय फसली ऋण मोचन समिति के सदस्यों की बैठक भी ली।
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने फसली ऋण मोचन योजना कार्य को युद्धस्तर पर शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश