Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिवर्तन संकल्प दिवस पर सभा का आयोजन किया

परिवर्तन संकल्प दिवस पर सभा का आयोजन किया

2017.08.24. 01 ssp news ad sकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपना दल (एस) के तत्वावधान में पार्टी के कानपुर जिला कार्यालय में 23 अगस्त 1999 को अपना दल संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल की सामाजिक परिवर्तन की आवाज को दबाने हेतु इलाहाबाद में डॉक्टर सोनेलाल पटेल व अपना दल कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज और फायरिंग की बरसी पर अवसर पर परिवर्तन संकल्प दिवस पर सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मा. अजय प्रताप सिंह जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अजय प्रताप सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना दल (एस) किसी जाति धर्म विशेष की पार्टी नही है बल्कि एक मिशन है। भारत तब तक महान और सोने की चिड़िया नही बन सकता जब तक सामाजिक असमानता दूर नही होती, और इसी सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई को लेकर डाक्टर सोनेलाल पटेल आगे बढ़े थे। डाक्टर अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम, महात्मा ज्योतिबा फूले व् सरदार पटेल के जिस मिशन को लेकर डाक्टर सोनेलाल पटेल आगे बढ़े थे उस झंडे को अनुप्रिया पटेल ने अपने हाँथ में थाम लिया है, और लगातार जी जान से इस मिशन को आगे बढ़ाने में लगी है। बसपा पर निशाना साधते हुए अजय प्रताप सिंह ने कहा कि बसपा अब समाप्ति की ओर है। मान्यवर काशीराम और डाक्टर अम्बेडकर के जिस मिशन को मायावती लगातार बेंचने का कार्य करती आ रही है, वहीँ अनुप्रिया पटेल के हांथों में मिशन सुरक्षित है इसलिए बसपा कार्यकर्ताओं का अब बसपा से मोहभंग होने लगा है और बसपा के लोग अपना दल की ओर आकर्षित हो रहे है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारी में जी जान से लग जाने को कहा ताकि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः भारी बहुमत से एन डी ए की सरकार बन सके। उन्होंने कहा 2019 में एन डी ए सरकार का रिपोर्ट कार्ड बेहतरीन होगा और जनता पुनः एन डी ए सरकार को देश की बाग डोर सौंपेंगी। उन्होंने खा उत्तर प्रदेश में मा. योगी जी की सरकार बेहतर कार्य कर रही है, जिसका परिणाम बहुत जल्द ही धरातल पर दिखने लगेगा। श्री सिंह ने तीन तलाक मुद्दे पर कहा कि यह सामाजिक न्याय की जीत है और सामाजिक न्याय की हर लड़ाई में अपना दल एस साथ है। कार्यक्रम को एम् के सचान, उमेश शुक्ला, रजनीश तिवारी, प्रदेश सचिव युवा मन्च आलोक सिंह, नवीन श्रीवास्तव, अभय पटेल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप शिवम् पाण्डेय, नीतेश गुप्ता, दीपू भदौरिया, अजीत विश्वकर्मा, संतू पाल, अभिलाष गुप्ता, विवेक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।