Thursday, November 21, 2024
Breaking News
Home » कृषि व सरकारी योजना » किसान भाई यंत्र अनुदान हेतु जल्द करें आवेदन – डॉ संजय कुमार त्रिपाठी

किसान भाई यंत्र अनुदान हेतु जल्द करें आवेदन – डॉ संजय कुमार त्रिपाठी

अयोध्या। उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिन किसानो को यत्र अनुदान हेतु आवेदन करना था उसका इंतजार खत्म हो गया है अब सभी किसान भाई आवेदन कर सकते है । श्री त्रिपाठी ने बताया कि कृषि यंत्र वितरण हेतु लाभार्थी चयन से पहले आया पहले पाया व्यवस्था को समाप्त करके प्राप्त बुकिंग में से ई लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी के चयन की व्यवस्था प्रारंभ है । कृषि यंत्रिकरण समस्त योजनाओं NFSM , SMAM, NFSM, TBOS में कृषि यंत्र कृषि रक्षा उपकरण कस्टम हायरिंग सेंटर हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग रेसिंग थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम प्राप्त करने हेतु आवेदन की बुकिंग दिनांक 30 /11/ 23 को मध्य 12 बजे से प्रारंभ होगी । इच्छुक लाभार्थी कृषक द्वारा दिनांक 14 /12/ 23 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन की बुकिंग की जा सकती है। इच्छुक लाभार्थी कृषक विभागीय पोर्टल पर यंत्र अनुदान हेतु टोकन निकालने हेतु लिंक पर क्लिक कर online आवेदन किया जा सकता है । कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर प्राप्त करने का विकल्प होगा । यदि पोर्टल पर मोबाइल नंबर बंद होगा तो लाभार्थी के नये मोबाइल नंबर पर ओ0टी0पी0 प्राप्त करने का विकल्प दिया गया है । इच्छुक लाभार्थी कृषक 30 नवम्बर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक की अवधि में प्राप्त समस्त बुकिंग की सूची से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा । लॉटरी स्थल की सूचना तिथी एवं समय की जानकारी समाचार पत्रों एवं अन्य मध्यम द्वारा सूचना प्रेषित की जाएगी ।