Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » सौंदर्य समस्याः समाधान शालिनी योगेन्द्र गुप्ता के साथ

सौंदर्य समस्याः समाधान शालिनी योगेन्द्र गुप्ता के साथ

2016-09-23-6-sspjsसवालः मेरा रंग सांवला है मेरी उम्र 24 साल है मुझे कम्पलीट मेकओवर टिप्स दें, पार्टी मेकअप के लिये-शोभना, अग्रवाल कानपुर
जवाबः सही रंग – ब्राइट कलर्स चुनें ताकि आपका स्किन ग्लो करे। इलेक्ट्रिक कलर्स आपके लिए बेस्ट हैं। जब डार्क कलर्स की ड्रेस पहनेंगी तो एक्सेसरीज न्यूट्रल कलर की रखें।
स्टाइल टिप्स – पेल कलर्स जैसे बेबी पिंक या स्काई ब्ल्यू कलर की ड्रेसेज पहनने से बचें। अर्दी शेड्स या न्यूट्रल कलर्स आप पर सूट करेंगे। लेकिन उस पर ब्राइट इलेक्ट्रिक शेड्स की एक्सेसरीज कैरी करें। आपके स्किन टोन पर ब्राइट पिंक, इलेक्ट्रिक ब्ल्यू और ब्राइट राॅयल, पर्पल बेहद अच्छे लगेंगे।
मेकअप-अगर तुरंत तैयार होना है तो डार्क रेड लिपस्टिक आपकी बेस्ट फ्रेंड है। दिन में मैट शेड्स का इस्तेमाल करें और नाइट आउट के लिए शिमर इफेक्ट दें। सिल्वर का प्रयोग करने से बचें, पर गोल्ड शेड्स आपके रूप को निखारने में मदद करेंगे।
वाॅर्म कलर्स- येलो, आॅरेंज, ब्राउन, ग्रीनिश येलो, आॅरेंज व रेड के अलग शेड्स।
कूल कलर्स- ब्ल्यू, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्ल्यू-ग्रीन, मजेंटा, ब्ल्यू-ग्रे के अलग शेड्स।
उदाहरण :हर रंग के वाॅर्म व कूल शेड्स होते हैं। जैसे पिंक वाॅर्म- पिंक, पीच कूलर – पिंक, पर्पल वाॅर्मटोन का फाउंडेशन पाउडर येलो बेस लिए हुए होता है। वहीं कूल टोन पिंक बेस। वाॅर्म टोन के ब्लश – पीच व ब्राउन कूल टोन के ब्लश – पर्पल व पिंक
सवालः मेरे हेयर शोल्डर लेंथ है मेरे हेयर पर कौन सा कट अच्छा रहेगा I पम्मी ग्रेवाल, कानपुर
जवाबः शोल्डर लैंथ के हेयर्स वालों के पास हेयर स्टाइल के कई आॅप्शन है। स्ट्रेट हो या कर्ली सभी तरह के हेयर्स में स्टेप कट सूट करते हैं। आजकल टीनएज में स्टेप विद फंकी काफी पाॅपुलर है। इसके साथ ही आॅल ओवर स्टेप्स का ट्रेंड भी चल रहा है। इसमें लैंथ के अकोर्डिंग 6-7 स्टेप्स होते हैं। इसमें अलग-अलग प्वाॅइंट्स पर फोकस किया जाता है। डिफरेंट हेयर स्टाइल बनाने के बजाय बालों को खुला रखना चाहिए।
सवालः पार्टी में जाने के लिए मै घर पर ही अपने हेयर को बाउंसी लुक देना चाहती हूं, क्या करूं I पारुल कानपुर
जवाबः बालों को बाउंसी लुक देने के लिए सिर झुकाकर उन्हें पलट कर ब्लो ड्राई करें। करीब दस मिनट तक पलटे हुए बालों में कंघी करने से बालों में अच्छा बाउंस आ जाता है जो आपको फ्लैट और बोरिंग लुक से निजात देता है।
सवालः मेरी स्किन डल हो रही है, तो क्या मैं स्क्रब कर सकती हूं। मीना बंसल, देहरादून
जवाबः अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि स्किन की डलनेस को खत्म करने के लिए स्क्रब फायदेमंद है। स्किन टोन और टेक्सचर को इंप्रूव करने के लिए भी वह इसको लगाना प्रिफर करती हैं। यह सच है कि स्क्रब करने से फेस ग्लो करने लगता है, लेकिन तभी जब आप उसका यूज सही तरह से करें। अगर आधी-अधूरी नाॅलेज के साथ इसका यूज करती हैं, तो फेस पर डार्क कलर के स्पाॅट्स के साथ स्किन डैमेज हो सकती है।